अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोस्ती वाले बयान को लेकर पीएम मोदी के बाद अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के हमेशा से ही बहुत अच्छे व्यक्तिगत संबंध रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम अमेरिका के साथ हमारी साझेदारी को बहुत अधिक महत्व देते हैं.
दरअसल, पिछले कुछ महीनों से भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों को लेकर काफी तनाव चल रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी को अपना मित्र कहने वाले ट्रंप ने भारत पर पाकिस्तान से भी ज्यादा टैरिफ लगाया है. ट्रंप की तरफ से 50% टैरिफ के ऐलान के बाद देश में हलचल मच गई और विपक्षी नेता ट्रंप और मोदी की दोस्ती को लेकर बीजेपी पर साधने लगे.
ट्रंप और मोदी के बीच अच्छे संबंध
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-अमेरिका संबंधों पर दिए गए बयान पर मोदी की प्रतिक्रिया को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के साथ हमारी साझेदारी को बहुत महत्व देते हैं. जहां तक राष्ट्रपति ट्रंप का सवाल है, तो प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के हमेशा से बहुत अच्छे व्यक्तिगत संबंध रहे हैं. लेकिन मुद्दा यह है कि हम अमेरिका के साथ जुड़े हुए हैं, और इस समय, मैं इससे अधिक कुछ नहीं कह सकता.’
ट्रंप पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया
ट्रंप के बयान को लेकर प्रधान मंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की हम तहे दिल से सराहना करते हैं और उनका पूरा समर्थन करते हैं. इसके आगे पीएम ने लिखा कि भारत और अमेरिका के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं और दोनों की व्यापक एवं वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है, जो भविष्य पर केंद्रित है.
दरअसल, भारत और अमेरिका के तनाव के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा प्रधानमंत्री मोदी का दोस्त रहूंगा. वह एक महान प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैंने भारत के साथ अपनी दोस्ती खो दी है.